Betul Samachar: मासूम बेटे को पटककर मार डालने वाले आरोपी पिता की लाश आज (गुरुवार) पुलिस ने गांव के ही एक खेत में बने कुएं से बरामद की है। पुलिस आरोपी को पिछले मंगलवार से ढूंढ रही थी। आशंका है कि बेटे से मारपीट और हत्या के बाद उसने या तो आत्महत्या कर ली या फिर शराब के नशे में वह कुएं में गिर पड़ा।
कोतवाली पुलिस ने सावंगा निवासी दुर्गेश उर्फ मंगल (28) के खिलाफ 16 जुलाई को बेटे की ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। जिसे तीन दिन से पुलिस टीम ढूंढ रही थी। उसकी लाश आज गांव के ही सागर राठौर के कुएं में औंधे मुंह पड़ी मिली। खेत मालिक सागर आज दोपहर जब खेत पर खाद डालने पहुंचा और उसने कुएं में झांका तो वहां एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Betul Samachar: बेटे की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या करने वाले पिता का कुएं में मिला शव, आत्महत्या की आशंका
- यह भी पढ़ें : MP Khiladi Protsahan Yojana : सरकार खिलाड़ियों को देगी ₹50000 की प्रोत्साहन राशि, जाने कैसे उठाएं इसका लाभ
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक इरफान कुरैशी के साथ दल ने जब लाश निकाली तो इसकी शिनाख्त दुर्गेश के रूप में हुई। लाश पानी में डिकंपोज हो गई है। जिसे पीएम के लिए बैतूल भेजा जा रहा है। मृतक का कल, शुक्रवार पीएम करवाया जाएगा।
यह था मामला (Betul Samachar)
बताया जा रहा है कि आरोपी दुर्गेश (28) शराब पीने का आदी था। इसी के चलते उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। इससे तंग पत्नी संगीता अपनी दो साल की बेटी को लेकर नासिक महाराष्ट्र स्थित मायके चली गई है। इस दौरान उसने 4 साल के कार्तिक को पिता दुर्गेश के पास ही छोड़ दिया था। रात को बच्चे ने पिता से खाना मांगा और जिद तो उसने मासूम को सड़क पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी।