Betul Accident News: मासोद रोड पर सोमवार देर रात दो बाइक की टकरा गईं। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि आष्टा निवासी अभिषेक भोजराज देशमुख अपने दो दोस्त पंकज धर्मराज नरवरे और कस्तूर चंद नरवरे के साथ बैतूल बहन की सगाई में शामिल होने गया था। लौटते समय मासोद रोड पर ज्ञान मंदिर के पास सामने से आ रहे मासोद निवासी शिशुपाल गोवर्धन से उसकी बाइक टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिशुपाल की बाइक का सामने का चक्का निकल गया। चारो सड़क पर गिर कर गंभीर घायल हो गए।
Betul Accident News: दो बाइक की आपस में टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
इसके बाद 108 एंबुलेंस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शुभम धोटे, रविर वर्मा, ईएमटी दिलीप मालवी, इंद्रावती खाकरे, पायलट राकेश नागवंशी, ओमप्रकाश साहू, जननी के चालक झनक सिंह बघेल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां पर चारो का प्राथमिक उपचार कर इन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया है।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ, लड़की- नेत्र नेत्र चाय। सास- क्या मतलब…
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: 24 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, मानसिक स्थिति से थी कमजोर, आरोपी गिरफ्तार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।