घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी किसी भी घर में आने से पहले उस घर के लोगों को शुभ संकेत देती हैं. आइए जानते हैं, उन शुभ लक्षणों के बारे में जो हमें माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं.
अगर सुबह उठने पर आपके कान में कहीं से शंख की ध्वनि पड़े तो समझ लीजिए कि बहुत जल्द आप पर भगवान की कृपा होने वाली है और आपके घर की कायापलट होने वाली है.
सुबह उठने पर हो ऐसा
सपने में व्यक्ति भगवान के दर्शन करता है. पेड़, पौधे और हरियाली जैसी चीजों को देखता है. अगर आपको भी ऐसा कोई संकेत मिलता है तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं.
मां लक्ष्मी आप पर हैं मेहरबान
खानपान से भी मां लक्ष्मी के आगमन का पता चलता है. मां लक्ष्मी जिसके घर में आने वाली होती हैं तो उनके खानपान में बदलाव आने लगता है. ऐसे परिवार के लोग मांसाहार और नशे से दूरी बनाने लगते हैं. इन लोगों को भूख भी कम लगने लगती हैं.
खानपान में बदलाव
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है और इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन की सूचना दे रही हैं. ऐसे में अगर आपको अपने घर के आसपास अचानक उल्लू दिख जाए तो समझिए की मां लक्ष्मी जल्द आने वाली हैं.
उल्लू का दिखना शुभ संकेत
मां लक्ष्मी को घर में साफ-सफाई बहुत होती है और उन्हें झाड़ू अति प्रिय होती है. अगर आप सुबह के वक्त कहीं जा रहे हों और आपको घर के बाहर कोई झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको इच्छित फल देने वाली हैं.
घर के बाहर दिखे ऐसा
व्यक्ति प्रसन्न होने रहने लगता है. उसके अंदर उर्जा और खुशी का संचार होता है . ऐसा भी मान्यता है कि अच्छे समय आने से पहले घर के आसपास लगे पेड़-पौधों में हरियाली आ जाती है. खास तौर पर तुलसी का पौधा बहुत ही सुंदर और हरा-भरा होने लगता है.
व्यक्ति प्रसन्न होने लगता है
सस्ते में iPhone 14 खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है Flipkart Sale