skip to content

Betul Shivraj Singh : आमला पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले – हर परिवार के एक व्‍यक्ति को रोजगार और किसानों को फसलों का उचित दाम देंगे

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

आज जारी होगा विकास का संकल्‍प–पत्र
Betul Shivraj Singh : आमला पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले - हर परिवार के एक व्‍यक्ति को रोजगार और किसानों को फसलों का उचित दाम देंगे
Betul Shivraj Singh : आमला पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले 

Betul Shivraj Singh : (आमला).(मुकेश रुखमांगद ) मै सरकार नही परिवार चलाता हू.मै बहनों को लाड़ली बहन से लखपति बहन भी बनवाउंगा.हर घर से एक व्‍यक्ति को रोजगार से जोडूंगा.मुझे अपने प्रदेश के पूरे परिवार के लोगो को सशक्‍त बनाना है.किसानों को उन्‍नत कृषक बनाना है.इसके लिए शनिवार को संकल्‍प–पत्र भी जारी किया जा रहा है.ये बाते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आमला-सारनी विधानसभा के भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. योगेश पंडागरे के पक्ष मे आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्‍होनें कांग्रेस पर तीखे वार करते हुए कहा कि कांग्रेस रिश्‍तो की बारिकियां नही जानती है वह केवल राज करना चाहती है.यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार ने सवा साल मे मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी थी.जिन्‍हें सरकार मे आते ही मैने वापस शुरू करवाया.आमला-सारनी के विकास के लिए पहली सीढ़ी डॉ. योगेश पंडागरे है.इसलिए उन्‍हें भारी मतो से जिताने की अपील भी सीएम ने मंच से की.मंच पर आमला-सारनी के भाजपा नेता मौजूद थे.जबकि सभा मे भारी संख्‍या मे लोग उपस्थित थे.

आमला-सारनी सहित प्रदेश को विकास से जोड़ने सीएम ने कहा-

प्रत्‍येक परिवार के एक व्‍यक्ति को रोजगार देकर सशक्त बनाया जाएगा.

किसानों को फसलों का उचित दाम दिया जाएगा.

25 से 30 गावों के बीच मे सीएम राईज स्‍कूल होगा.

21 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के खाते मे लाड़ली बहन योजना की राशि डालेगी.

जिन बहनों के नाम छूट गए है पोर्टल खुलते ही उनके नाम जोड़े जाएंगे.

बहनों को लखपति बहन बनानें के लिए योजना चलाई जाएगी.

स्‍व सहायता समूहों के माध्‍यम से योजनाएं संचालित की जाएगी.

गैस सिलेंडर 450 रूपए मे मिलेगा.

गरीब परिवारों पर बिजली का भार केवल 100 रूपए तक आएगा.

योग्‍य बच्‍चो को मुफ्त शिक्षा मिलेगी फीस.

जिनके मकान कच्‍चे है उन्‍हें सीएम लाड़ली बहना आवास योजना के तहत् मकान बनवाकर दिए जाएंगे.

जिनके पास घर की जमीन नही है उन्‍हें आवास के पट्टे देकर बसाया जाएगा.

Leave a Comment