Betul Assembly Election Results 2023 : बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज गणना चल रही है. जेएच कॉलेज में रविवार सुबह 8 बजे से वाेटाें की गिनती शुरू हो गई है. 127 टेबलों पर पर काउंटिंग हाे रही है. यहां बैतूल, भैंसदेही की 17-17 राउंड, जबकि आमला 14, मुलताई 15, घोड़ाडोंगरी की 18 राउंड में गिनती पूरी होगी. पहले आमला और सबसे आखिर में घोड़ाडोंगरी का रिजल्ट आएगा. मतगणना के पहले राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत की स्थिति इस प्रकार रही…
Betul Assembly Election Results 2023 : दूसरे राउंड में पांचों सीट पर ये प्रत्याशी हैं आगे…
बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 7226 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 5058 मत मिले है. हेमंत खंडेलवाल 4631 वोटों से आगे चल रहे है.
मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को 9145 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को 3693 मत मिले है. भाजपा प्रत्याशी 5506 आगे चल रहे है.
आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे को 6357 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को 6715 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी 1248 वोटों से आगे चल रहे है.
घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा बाई उइके को 5464 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके को 7362 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है.
भैसदेही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह चौहान को 7913 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंह सिरसाम को 3705 मत मिले है. भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे है.