skip to content

Betul News In Hindi: एसडी कालेज के वार्षिक महोत्सव में मिला अमन खान को बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर 

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News In Hindi: एसडी कालेज के वार्षिक महोत्सव में मिला अमन खान को बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर 

Betul News In Hindi:(बैतूल)। जिले के एसडी कालेज देवगांव में आयोजित वार्षिक महोत्सव उड़ान-2023 में अमन खान को बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि वार्षिक महोत्सव उड़ान-2023 में मुख्यातिथि के रूप में डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर दिपाली निलय डागा, संस्थापक रेवती प्रसाद सरले, सावित्री सरले, संस्थापक मदन महाजन, आशा महाजन, संस्था अध्यक्ष डॉ.ललित सरले, संस्था डायरेक्टर डॉ.आशिष महाजन, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ग्रुप कार्डिनेटर राकेश रावत द्वारा मंचीय कार्यक्रम के पूर्व संस्था की उपलब्धियां बताई। एसडी कालेज के वार्षिक महोत्सव में छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम सम्पन्न होने से पूर्व कालेज के अवार्ड वितरीत किए, जिसमें संस्था अध्यक्ष डॉ.ललित सरले द्वारा छात्र अमन खान को बेस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था डायरेक्टर डॉ.आशीष महाजन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment