skip to content

Betul Accident News: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत पांच घायल

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत पांच घायल

Betul Accident News: भैंसदेही से परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर शनिवार दोपहर में पिपलना गांव के पास दो बाइकों में भिड़ंत हाेने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पिपलनाखुर्द निवासी नरेश दहीकर, राम बारस्कर और राजेश बारस्कर एक बाइक पर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर खटगढ़ निवासी राहुल टेकाड़े, दीपेंद्र जावलकर और नीलेश जावलकर थे। दोनों बाइक की आपस में टक्कर होने से पिपलनाखुर्द निवासी नरेश दहीकर की मौत हो गई।

वहीं राम बारस्कर, राजेश बारस्कर, राहुल टेकाड़े, दीपेंद्र जावलकर तथा नीलेश जावलकर की मौत हो गई। भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांचों का इलाज करवाया गया। भैंसदेही टीआई जयंत मर्सकोले ने बताया इस घटना में एक युवक की मौत हुई है।

Leave a Comment