Betul Collector News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने बुधवार को विकासखंड प्रभातपट्टन के ग्राम गेहूंबारसा एवं डूडारैयत में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गेहूंबारसा में 29 लाख 90 हजार रुपए की लागत एवं डूडारैयत में 31 लाख 33 हजार रुपए की लागत से अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।
- Also Read: Betul news: शाहपुर में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: तीन साल से नहीं हो पाई परीक्षाएं, दिया जाए जनरल प्रमोशन
- Also Read: Betul News: विश्वमांगल्य सभा का होली मिलन समारोह संपन्न, विश्वमांगल्य सभा का होली मिलन समारोह संपन्न