skip to content

Betul Samachar In Hindi: प्रतिध्वनि ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को श्रद्धांजलि दी

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar In Hindi:(बैतूल)। देश के वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार वेदप्रताप वैदिक का मंगलवार को गुड़गांव में आक्समिक निधन हो गया । इस संबंध में प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री वैदिक का संस्था से जीवंत संपर्क रहा है। उनके निधन से संस्था के सभी साथी स्तब्ध है। श्री वैदिक को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो.के.के.चौबे, संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रो. महेश पाराशर एवं प्रो.मणि वर्मा, दिनेश जोसफ, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रविकांत मिश्रा,कदीर कुरैशी,हेमंत पगारिया ,ब्रज पांडे , विभाष पांडे, रवि त्रिपाठी,ललित सिंह, हेमंत दुबे, यादवराव कुंभारे, संतोष सिंह,जसवंत गांवडे,बाली आहलूवालिया, सरदार दुबे आदि शामिल है।

Leave a Comment