skip to content

Betul Samachar: कॉलेज में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन *माता-पिता का आज ही नहीं आजीवन सम्मान होना चाहिए* प्रो हेमन्त निरापुरे

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: कॉलेज में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन *माता-पिता का आज ही नहीं आजीवन सम्मान होना चाहिए* प्रो हेमन्त निरापुरेBetul Samachar: (सारनी) । शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में जयवंती हाक्सर महाविद्यालय,बेतूल (अग्रणी महाविद्यालय) एवं कार्यालय कलेक्टर बेतूल के आदेश के परिपालन में दिनांक 14 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में, डॉ यासमीन जिया के सहयोग से *मातृ पितृ पूजन दिवस के* अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यान सह परिचर्चा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई उसके पश्चात मातृ पितृ पूजन दिवस पर डॉ साहेबराव झरबडे द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां-बाप बच्चों को विषम परिस्थितियों से लड़ना वरना सिखाते हैं हमें भी विषम परिस्थिति में उनके साथ हमेशा दिखना चाहिए, प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा कहा कि माता पिता का दर्जा भगवान से भी ऊपर है इसलिए माता पिता को आज ही नहीं आजीवन सम्मान देना चाहिए।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया द्वारा कहा कि हमें माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए हमें श्रवण कुमार जैसे संस्कारी मातृ पितृ भक्त होना चाहिए ,कार्यक्रम में डॉ यासमीन जिया कहां की मां बाप अपने बच्चों के लिए सारी उम्र समझौते करते हैं तो बच्चों को भी मां-बाप के लिए जीवन में कुछ समझोते करना चाहिएकार्यक्रम में b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा कविता ने कहा कि हमें मां-बाप की भावनाओं को समझना चाहिए उनके अनुरूप जीवन जीना चाहिए

वही छात्र दीपक साहू द्वारा पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए की सभी को देश एवं माता-पिता से प्रेम करना चाहिए, डॉ अजय कुमार चौबे ने कहा कि वे लोग भाग्यशाली है जिनके पास मां-बाप होते हैं उन्हें उनकी कद्र करना चाहिए,श्री मोहित भोपते ने कहा कि मां बाप द्वारा बच्चों के लिए दिया गया प्यार बिना किसी अपेक्षा के निश्चल एवम निष्कपट होता है, आकाश प्रजापति द्वारा रामप्रसाद बिस्मिल की ओजस्वी लाइनों से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम में समा बांधा , कार्यक्रम में छात्रा कुमारी अमृता प्रसाद कुमारी साक्षी ने भी विचार व्यक्त किए ,कार्यक्रम में डॉ अनामिका वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया एव उन्होंने सभी से अपील की कि आज सभी अपने मां-बाप की घर जाकर पुजा कर उनसे आशीर्वाद जरूर ले।

कार्यक्रम के अन्त में प्रो राकेश सिसोदिया द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए जारी किए गए वीडियो गीत *मैं*भारत हूं, हम भारत के मतदाता है* का भी प्रदर्शन किया , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मीडिया जगत से श्री पुंकेश भट्टकरे महाविद्यालय से प्रो भूपेंद्र पाटणकर ,डॉ देवकृष्ण मगरदे ,प्रो खेमराज महाजन, डॉ दामोदर झारे ,श्री आशीष, योगेश आकाश सौरभ ,प्रकाश झरबड़े श्रीमति भूमिका भोपते,श्रीमती रश्मि मालवीय श्री मनीष मालवीय, राम भगत यादव सहित समस्त स्टॉफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ यासमीन जिया द्वारा किया गया।

Leave a Comment