Betul World Book Day: (बैतूल)। जिला मुख्यालय पर आज विश्व पुस्तक दिवस (Betul World Book Day) के अवसर पर जिले के साहित्यकार लेखक कहानीकार सत्यकथा लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढावाला की पुस्तको का मेला आयोजित किया गया। इस पुस्तक मेले में रामकिशोर पंवार द्वारा लिखित सभी 5 पुस्तके मेरा बेतूल, बे तूलवी पत्रकारिता, अजब गांव की गजग दास्तां, मेरे बाबू जी, कहानी संकलन काला गुलाब को विशेष छूट के साथ बिक्री के लिए रखा गया था। लल्ली चौक पर आयोजित पुस्तक मेले में बडी संख्या में लोग उपस्थित होकर पुस्तको के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पुस्तक मेरा बेतूल के लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार ने बताया कि आज पूरी दुनिया में विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित पुस्तक मेले की सभी ने प्रशंसा की और लेखक को उसके प्रयासो के लिए बधाईयां दी।
- Also Read: Betul Govansh Smuggling: आठनेर रोड पर पकड़ाया गोवंश से भरा ट्रक, 52 गोवंश बरामद, 2 की दम घुटने से मौत, तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए आलू की बोरियों के नीचे ठूस-ठूस कर भरे थे गोवंश
- Also Read: Betul Today Samachar: भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों का बचा रहे जीवन, बेजुबान पक्षियों के लिए चला रहे दाना-पानी अभियान