Betul Accident News: छिंदवाड़ा जिले के दमुआ क्षेत्र से बैतूल आए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में आज सुबह भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के समय दम तोड़ दिया।मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दमुआ क्षेत्र के मातका निवासी गुड्डू का 25 वर्षीय पुत्र अपने पिता और माता के साथ शादी समारोह में शामिल कराने बैतूल के गाता खेड़ा आया था। यहां अपने फूफा किसन के घर मां बाप को छोड़ने के बाद वह बाइक से दमुआ रोड से होते हुए गांव जा रहा था।
Betul Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है की नाव घाट के पास उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय नागरिकों ने 108 एंबुलेंस के जरिए उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों को उसके घायल होने की जानकारी उसकी भांजी से मिली थी। जिसके बाद वे घोड़ाडोंगरी पहुंचे थे। लेकिन वहां बताया गया कि उसे जिला अस्पताल लाया गया है। यहां परिजन जबी तक पहुंचते तब तक गुड्डू की मौत हो चुकी थी। अस्पताल चौकी ने देर शाम उसका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। मृतक मां बाप का एकलौता पुत्र था।
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : एक बार बंटी जंगल से जा रहा था, उसे एक चुड़ैल ने रोका और बोली…
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: मां ने बेचे गहने, गैस भराने तक के पैसे भी नहीं, मजदूरी कर पढ़ाया, बेटे ने यूपीएससी पास कर रचा इतिहास
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।