skip to content

Betul Laadalee Bahana : गायत्री ने पोस्टर लगाकर लाडली बहना योजना की जानकारी दी

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Laadalee Bahana: (बैतूल)। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जिले के सीएम फेलो मनदीप सिंह परिहार के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत पिसाटा एवं ग्राम देहगुड़, ब्लॉक मुलताई,  बैतूल में लाडली बहना योजना का पात्र महिलाओ को योजना का लाभ मिल सके इसको लेकर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सक्रिय हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र गायत्री मालवीय ग्रामीण क्षेत्र में नवाचार में दीवार पर पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लाडली बहना योजना के लिए पात्र एवं अपात्र की जानकारी, समग्र आईडी केवाईसी, बैंक खाता ईकेवाईसी डीबटी की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना की  जानकारी से ग्रामीण महिलाओ को जागरूक कर रहें हैं साथ ही घर-घर जाकर शासकीय योजनाओ का प्रचार-प्रसार से अवगत किया। लाडली बहना योजना को लेकर ग्रामीण महिलाओ से चर्चा कर ग्रामीण महिलाओ के फार्म भरने में आवश्यक दस्तावेज की जानकरी दी। साथ ही ईकेवाइसी भी की गई और सभी को बैंक से डीबीटी करने और आधार कार्ड लिंक करने को कहा गया। महिलाओं से फार्म भरने में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया।

Also Read: Betul Collector News : एनीमिया मुक्त युवा अभियान की रिपोर्टिंग की हालत पर असंतोष, तृतीय फेज में चिन्हित बच्चों की पुन: सेम्पलिंग की जाए

Also Read: Betul Samachar : टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग शुभारंभ, जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं:खंडेलवाल

Also Read: Betul Road News : कागजों में ही कर डाला 100 मीटर सड़क का निर्माण, देशावाडी पंचायत में सरपंच-सचिव की मिलीभगत से हो रहा धड़ल्ले से भ्रष्टाचार

Leave a Comment