टेक ऑटो न्‍यूज

POCO C61: बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं यह स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगी 12GB रैम!

POCO C61: You can buy this stylish looking smartphone at a very cheap price, you will get 12GB RAM with strong features!

Join WhatsApp group

POCO C61 : Poco ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम POCO C61 है। यह एक बजट फोन है और कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 6GB Turbo RAM का फीचर मिलता है। यह दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है।

फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वेरिएंट के लिए आपको 8,499 रुपये खर्च करने होंगे। फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसे आप 28 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। पोको C61 डायमंड डस्ट ब्लैक, एथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

POCO C61: बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं यह स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगी 12GB रैम!

Credit – Social Media

Poco C61 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Poco C61 में 720×1650 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6।71-इंच LCE डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की परत है और 90Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह 89।5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6।7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है।

POCO C61: बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं यह स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगी 12GB रैम!
Credit – Social Media

ये बजट फोन आप लोगों को 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलेगा। कैमरा की बात करें तो POCO C61 के बैक में 8MP का AI डुअल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पोको स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी 5000 एमएएच बैटरी इस पोको फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करती है। रैम वैसे तो फोन में 6 जीबी तक रैम मिलती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट में 6 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker