World Photography Day : (बैतूल)। फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन बैतूल ने विश्व फोटोग्राफी दिवस सेवा कार्य करते हुए मनाया। संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला अस्पताल में मरीज एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रानू हजारे ने बताया कि विगत वर्षों बैतूल के समस्त फोटोग्राफरों में मिलकर एसोसिएशन का गठन किया है।
एसोसिएशन बनने के बाद से ही समस्त फोटोग्राफर प्रतिवर्ष सेवा कार्य कर फोटोग्राफी दिवस मनाते हैं। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी किसी की भावनाओं और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का एक साधन है। हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटो ग्राफी दिवस मनाया जाता हैं। मनुष्य का चित्रों के साथ गहरा लगाव रहा हैं। जीवन के अतीत और वर्तमान के पलों को फोटोग्राफी सहेज कर उन्हें जिन्दा रखती हैं।
हम मानव सभ्यता के उस दौर में जी रहे है जब हमारे पास याद को तस्वीरों के रूप में कैद करने के लिए मोबाइल समेत कई यंत्र हैं, आज से दो तीन दशक पूर्व यह सब कुछ नहीं था। फ़ोटोग्राफी की दुनिया में एआई आ गया हैं लोग इस तकनीक से बहुत प्रभावित हैं। इस अवसर पर विक्कू सुंदरम, मोनू बुजाडे, सोनू जैन, रघुनाथ डोंगरे, राजेश आर्य, संतोष ओंकार, भरत डोंगरे, कमलेश अमरूते, श्याम पाठक, सनी यादव, मोनू, सागर पवार, संजय मालवीय, सुंदरम, जीवन पवार, कमलेश गलफट, सोनू बोरबन सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।