skip to content

Train Accident News : अचानक ट्रेन से गिरा युवक, मौके पर हुई मौत

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Train Accident News : अचानक ट्रेन से गिरा युवक, मौके पर हुई मौत
Source – Social Media

Train Accident News (बैतूल) : धाराखोह रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को ट्रेन से युवक गिर गया. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े युवक के शव को नपा कर्मचारियों की मदद से कांधे पर उठाकर लाया गया.

पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जबलपुर के सिहोरा निवासी अमन पिता सुभाष अपने पिता के साथ जबलपुर-अमरावती ट्रेन से नागपुर जा रहे थे. रात में पिता ट्रेन में सो गए थे, अमन गेट पर बैठा था. रात में वह गेट से गिर गया. पिता की नींद खुलने पर बेटे अमन को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. (Train Accident News).

  • ये भी पढ़ें : 
Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram