skip to content

Betul Samachar : संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar : संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Betul Samachar (बैतूल) : संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग नर्मदापुरम एचके शर्मा ने परियोजना बैतूल शहरी के आगंनवाड़ी केन्द्रो मालवीय वार्ड केन्द्र भाग 1,2 और 3, तथा शिवाजीवार्ड की आगंनवाड़ी केन्द्र भाग 1 व 2 का औचक निरीक्षण किया गया. श्री शर्मा द्वारा शारीरिक माप दिवस के द्वितीय दिवस में बच्चो का वजन उंचाई लेकर सत्यापन किया गया. उन्होने भोजन-नाश्ते की गुणवत्ता और बच्चो के लिए प्राप्त आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता की जांच की. साथ ही आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ को आवश्यक समझाईश दी.

इसके पश्चात एचके शर्मा द्वारा बाल सम्प्रेकक्षण गृह एवं वनस्टाप सेन्टर का भी निरिक्षण किया. महिला सशक्तिकरण सप्ताह 10 से 15 जनवरी के अन्तर्गत जिला अस्पताल में जन्मी बालिकाओ के पालको को बालिका जन्म के महत्व से अवगत करात हुए बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट किए. उक्त निरिक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा एवं परियोजना अधिकारी निरन्जन सिंह डोडवे उपस्थित रहे . (Betul Samachar)

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
80 / 100