Betul Samachar (बैतूल) : संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग नर्मदापुरम एचके शर्मा ने परियोजना बैतूल शहरी के आगंनवाड़ी केन्द्रो मालवीय वार्ड केन्द्र भाग 1,2 और 3, तथा शिवाजीवार्ड की आगंनवाड़ी केन्द्र भाग 1 व 2 का औचक निरीक्षण किया गया. श्री शर्मा द्वारा शारीरिक माप दिवस के द्वितीय दिवस में बच्चो का वजन उंचाई लेकर सत्यापन किया गया. उन्होने भोजन-नाश्ते की गुणवत्ता और बच्चो के लिए प्राप्त आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता की जांच की. साथ ही आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ को आवश्यक समझाईश दी.
इसके पश्चात एचके शर्मा द्वारा बाल सम्प्रेकक्षण गृह एवं वनस्टाप सेन्टर का भी निरिक्षण किया. महिला सशक्तिकरण सप्ताह 10 से 15 जनवरी के अन्तर्गत जिला अस्पताल में जन्मी बालिकाओ के पालको को बालिका जन्म के महत्व से अवगत करात हुए बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट किए. उक्त निरिक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा एवं परियोजना अधिकारी निरन्जन सिंह डोडवे उपस्थित रहे . (Betul Samachar)
- ये भी पढ़ें : Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: ‘गुंटूर कारम’ ने तोड़ा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड! ‘सलार’ से भी ज्यादा छाप रही नोट
- ये भी पढ़ें : Merry Christmas Review: सस्पेंस से भरी है ये लव स्टोरी, कटरीना-विजय की जोड़ी ने किया कमाल
Join As On : |