लोकल समाचार

Betul Gauvansh Taskari: टायर फटने के बाद भी दौड़ते रहे गौवंश से भरा ट्रक, पलटने से 19 मवेशी की मौत, 24 बरामद, आरोपी फरार

Betul Gauvansh Taskari: टायर फटने के बाद भी दौड़ते रहे गौवंश से भरा ट्रक, पलटने से 19 मवेशी की मौत, 24 बरामद, आरोपी फरार

Betul Gauvansh Taskari (आठनेर) :  13 जनवरी सुबह को थाना क्षेत्र के ग्राम गेहुबारसा के पास स्थित नदी के समीप गौवंश से भरा ट्रक पलटा गया है . जिसमें 19 जानवरों की मौत हो गई जबकि 24 जिंदा जानवरो की पुलिस ने बरामदगी कि हैं. मौके से वाहन चालक फरार हो गया है.

उक्त घटना की पुष्टि करते हुए आठनेर थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अरूण लोही ने बताया कि 13 जनवरी को उक्त वाहन आठनेर से गेहुबारसा के रास्ते महाराष्ट्र सीमा में प्रवेश करने निकला था, तभी सहायक उपनिरीक्षक अरूण लोही ने वाहन का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान वाहन नदी में पलटी हो गया. वाहन चालक मौके से फरार बताया (Betul Gauvansh Taskari) गया है.

Betul Gauvansh Taskari: टायर फटने के बाद भी दौड़ते रहे गौवंश से भरा ट्रक, पलटने से 19 मवेशी की मौत, 24 बरामद, आरोपी फरार

पुलिस ने गायों को गौ शाला भेजा (Betul Gauvansh Taskari)

उक्त घटना के बाद सभी जिंदा जानवरो को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गौ शाला भेजने व्यवस्था बनाई है. जबकि पुलिस ने मृत जानवरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही की है. इस गौवंश से भरे ट्रक का पीछा करने वाले आठनेर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरुण लोही की नगर में सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस वाहन का पीछा किया. बताया गया कि ट्रक का टायर फट जाने के बाद भी ड्राइवर ट्रक दौड़ता रहा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Betul Gauvansh Taskari) हो गया.

ज्ञात रहे कि गोवंश से भरे ट्रैकों में उनके चालक एवं परिचालक संपूर्ण हथियारों से लेस रहते हैं और पुलिस का यह जांबाज सिपाही अपनी जान को जोखिम में डालकर इनका पीछा कर रहा है एवं उसमें इतनी कामयाबी भी हाथ लगी है. (Betul Gauvansh Taskari).

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker