Betul Gauvansh Taskari (आठनेर) : 13 जनवरी सुबह को थाना क्षेत्र के ग्राम गेहुबारसा के पास स्थित नदी के समीप गौवंश से भरा ट्रक पलटा गया है . जिसमें 19 जानवरों की मौत हो गई जबकि 24 जिंदा जानवरो की पुलिस ने बरामदगी कि हैं. मौके से वाहन चालक फरार हो गया है.
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए आठनेर थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अरूण लोही ने बताया कि 13 जनवरी को उक्त वाहन आठनेर से गेहुबारसा के रास्ते महाराष्ट्र सीमा में प्रवेश करने निकला था, तभी सहायक उपनिरीक्षक अरूण लोही ने वाहन का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान वाहन नदी में पलटी हो गया. वाहन चालक मौके से फरार बताया (Betul Gauvansh Taskari) गया है.
- ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, पंचांग के अनुसार जानें सही तिथि
पुलिस ने गायों को गौ शाला भेजा (Betul Gauvansh Taskari)
उक्त घटना के बाद सभी जिंदा जानवरो को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गौ शाला भेजने व्यवस्था बनाई है. जबकि पुलिस ने मृत जानवरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही की है. इस गौवंश से भरे ट्रक का पीछा करने वाले आठनेर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरुण लोही की नगर में सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस वाहन का पीछा किया. बताया गया कि ट्रक का टायर फट जाने के बाद भी ड्राइवर ट्रक दौड़ता रहा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Betul Gauvansh Taskari) हो गया.
ज्ञात रहे कि गोवंश से भरे ट्रैकों में उनके चालक एवं परिचालक संपूर्ण हथियारों से लेस रहते हैं और पुलिस का यह जांबाज सिपाही अपनी जान को जोखिम में डालकर इनका पीछा कर रहा है एवं उसमें इतनी कामयाबी भी हाथ लगी है. (Betul Gauvansh Taskari).
- ये भी पढ़ें : Dhruv Jurel Struggle Story: बल्ला खरीदने तक के नहीं थे पैसे, किट के लिए मां ने बेची सोने की चेन, अब देश के लिए खेलेगा बेटा
Join As On : |