Train Accident News: घुड़नखापा रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री शुक्रवार रात को ट्रेन से गिर गया। आरपीएफ आमला को सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने स्पेशल ट्रेन रुकवाकर घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया।
आरपीएफ आमला के निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, उपनिरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ यादव को सूचना मिलने पर वे रात को घुड़नखापा स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर घायल यात्री ऋषि कुमार पिता अजित सिंह चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रोहतास बिहार की तलाश की।
Train Accident News: ट्रेन से गिरे युवक को स्पेशल रेल रूकवाकर अस्पताल भिजवाया
घायल यात्री के साथी चन्द्रेश ने बताया वह सिकंदराबाद में मजदूरी के लिए गए थे। सिकंदराबाद से वापस लौटने के बाद ऋषि ट्रेन की गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था। इस दौरान नींद के झोंके में वह गिर पड़ा।
- यह भी पढ़ें : Betul Fire News: जंगल और खेत में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर…
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: बुजुर्ग ने किसान को चाकू गोदा, 5 जगह गंभीर चोट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।