Betul Crime News: आठनेर थाने के धारुल गांव में जादू-टोना करने के संदेह में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति ने गांव के एक किसान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
बुजुर्ग ने किसान को पांच जगहों पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को आठनेर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धारुल गांव निवासी सिरी धुर्वे (50) के नाती की छह माह पहले मौत हो गई थी।
Betul Crime News: बुजुर्ग ने किसान को चाकू गोदा, 5 जगह गंभीर चोट
आरोपी सिरी धुर्वे को शंका थी कि गांव का बस्तीराम पिता केजा इवने जादू टोना करता है। उसके द्वारा किए जादू टोने के कारण उसके नाती की मौत हुई है। इसी शक में शुक्रवार को आरोपी सिरी ने बस्तीराम पर चाकू से पांच जगहों पर वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जिससे बस्तीराम के हाथ, गर्दन, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। बस्तीराम को परिजनों ने आठनेर अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया है।
इधर घटना की शिकायत और पीड़ित के बयान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी सिरी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। टीआई सरविंद धुर्वे ने बताया टीम बनाकर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : Chacha Ki Singing : चाचा का गाना सुन लोग हुए दीवाने, बोले – असली टैलेंट तो यहां है
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।