skip to content

Betul Fire News: जंगल और खेत में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर…

By Ankit

Published on:

Betul Fire News: जंगल और खेत में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Fire News: धावड़ी गांव के 40 एकड़ के खेत की नरवाई में व छोटे पेड़ पौधों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इसकी सूचना डायल 100 को दी। इस पर नप आठनेर के फायर पायलट प्रवीण गावड़े व राजिक काजी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने पर जनपद सदस्य ने फायर वाहन टीम के कर्मचारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा समय रहते हुए फायर वाहन की टीम नहीं आती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Betul Fire News: जंगल और खेत में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर…

नरवाई की आग में झुलसने से तीन दिन पहले एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद भी गांवों में खेत की नरवाई जलाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार रात को राबड़या गांव में अरुण मुलिक के खेत की नरवाई में आग लग गई। नरवाई की आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। आग से कोई नुकसान नहीं हुुआ, लेकिन ग्रामीणों में दहशत हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment