Suicide News: भैंसदेही थाना इलाके में एक अधेड़ ने घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव पेड़ पर लटका देखने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शव बरामद कर आज जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सालक राम पिता धानु धुर्वे (40) निवासी ग्राम सिमोरी ने सोमवार देर रात घर के पास स्थित सुने मकान के पीछे फांसी लगा ली। बताया जा रहा है की कल मंगलवार सुबह सालक राम के छोटे भाई की बेटी घर के पीछे गई तो उसने देखा कि उसके बड़े पापा फांसी पर लटके हुए हैं।
Suicide News: अधेड़ ने सुने घर के पीछे लगाई फांसी, कारण अज्ञात
जिसके बाद बच्ची ने उनके फांसी पर लटकी होने की जानकारी बाकी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरी घटना की जानकारी खेड़ी पुलिस को दी। सूचना पर खेड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरकर पंचनामा किया गया।
उसके बाद शव जिला अस्पताल लाया गया जहां पर शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सालक राम मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदि था। जिसकी 2 लड़की है। उसने किन कारणों से फांसी लगाई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Betul Suicide News: फांसी पर झूल रहे बेटे को मां ने बचाया, हालत गंभीर
- यह भी पढ़ें : Court Order in Rape Case : नाबालिग के अपहरण और बार-बार बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।