Kishan Bhagat in Betul : मशहूर भजन गायक किशन भगत आज बैतूल में, दुनावा में भव्य भजन संध्या में देंगे प्रस्तुति
Kishan Bhagat in Betul: Famous bhajan singer Kishan Bhagat will perform in a grand bhajan evening in Dunava today in Betul.

Kishan Bhagat in Betul : भारत के मशहूर भजन गायक किशन भगत आज बैतूल में आ रहे हैं. किशन भगत शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुलताई के दुनावा में आज भव्य भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देंगे. दुनावा ने भजन संध्या आज 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगी. बता दें कि किशन भगत के गाए हुए भजन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखें और सुने जाते हैं.
किशन भगत की भक्तिमय आवाज को सुनते ही भक्त झूमने लगते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह बुलाया जाता है. महाकाल के भजन हो कोई और भजन किशन भगत की आवाज आनंदमय माहौल बन जाता है.
- ये भी पढ़ें : Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…
View this post on Instagram
बता दें कि किशन भगत (Kishan Bhagat in Betul) के “उज्जैन के राजा कभी कृपा नजरिया, महाकाल नजर आए, महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया, महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, तेरी होवे जय जयकार मेरे उज्जैन के महाकाल” जैसे कई भजन बेहद पॉपुलर हैं. किशन भगत का मूल नाम जय किशन तारोले हैं, लेकिन उन्हें किशन भगत के नाम से ही जाना जाता हैं.