Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…
Mother Married Son: 53 year old mother gave her heart to her son, then what happened after marriage…

Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…
Mother Married Son: कहते हैं प्यार अंधा होता है, प्यार न तो उम्र देखता है, न रिश्ता. बस वो सिर्फ उस एहसास की पूर्ति करना चाहता है जिसकी चाहत दिलों दिमाग पर बैठ जाता है. बड़ा ही खूबसूरत एहसास है प्यार. ये कभी भी और किसी भी इंसान को हो सकता है. अपने बेटे से भी. जी हां. जिस प्यार की बात हम कर रहे वो साधारण मां बेटे का प्यार नहीं है.
यहां प्रेम का रंग कुछ इतना गाढ़ा हुआ कि, एक मां ने अपने ही बेटे से शादी कर ली. इस मामले में दिलचस्प ये कि अब वो दुनिया भर से भागती फिर रही है. अपने से 31 साल छोटे सौतेले बेटे से शादी करने वाली एक मां ने बताया है कि कैसे वह मॉस्को से भाग रही है ताकि वह अपने पांच अन्य बच्चों को रख सके.
मामला रूस का है जहां 53 वर्षीय संगीतकार ऐसीलु चिज़ेव्स्काया मिंगालिम ने बाल कल्याण विशेषज्ञों को तब भयभीत कर दिया जब उन्होंने अपने 22 वर्षीय सौतेले बेटे डैनियल चिज़ेव्स्की से शादी की. बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने कज़ान, तातारस्तान गणराज्य, रूस स्थित तातारस्तान गणराज्य के कजान में एक रेस्तरां में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं.
स्थानीय मीडिया से प्राप्त जानकारी पर यकीन किया जाए तो मिंगालिम ने डेनियल को तब से पाला था, जब वह महज 14 साल का था. उसने एक अनाथालय में उससे मुलाकात के बाद उसे गोद ले लिया था, बताया ये भी जा रहा है कि मिंगालिम यहीं पर डेनियल को म्यूजिक सिखाती थी और तब उसकी उम्र महज 13 साल थी.

Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…
महिला के हैं 7 बच्चे – Mother Married Son
महिला के कुल 7 बच्चे हैं, जिसमें डेनियल चिज़ेव्स्की भी शामिल है, जिससे अब वह शादी कर (Mother Married Son) चुकी है. उन्होंने चार बच्चियों और एक अन्य लड़के को गोद लिया था. साथ ही पिछली शादी से एक जैविक बेटे को भी गोद लिया है.
पिछले हफ्ते (20 अक्टूबर) कजान के एक रेस्तरां में 20 अक्टूबर को डेनियल चिज़ेव्स्की और मिंगालिम ने शादी रचाई थी. भले ही इस कपल ने सोचा हो कि नई जिंदगी की शुरुआत अच्छे से करेंगे लेकिन अब लोग उनके रिश्ते को कलंक बता रहे हैं.
जब पूछा गया कि क्या उनका रिलेशनशिप फेक है तो मिंगालिम ने कहा कि यह रिश्ता जायज है. यह शारीरिक से ज्यादा आध्यात्मिक है. यह जानकारी अधिकतर लोगों की आंखों से ओझल हो गई.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता ने बंता से कहा- बचपन में मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो स्कूल ट्रिप पर मैं कुतुब मीनार से गिर…

Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…
हिरासत में लिया पांच बच्चों को – Mother Married Son
डेनियल से शादी के बाद मिंगालिम पर दुखों का पहाड़ जैसा टुट पड़ा है क्योंकि जैसे ही इसकी खबर इलाके के बाल कल्याण अधिकारियों को पड़ती है. उसकी देखभाल करने वाले बच्चों को भी कब्जें में ले लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाल कल्याण अधिकारियों ने कहां की जैसे इस महिला ने यह कार्य किया है.
अपने ही सौतेले बेटे के साथ हमें नही लगता की बाकी बच्चों की परवरिश (Mother Married Son) यह महिला अच्छे से कर पाएगी. फ़िलहाल मिंगालिम तातारस्तान (Mother Married Son) से भागने की योजना बना रही है और वह अपने नए पति को अपने साथ ले जाना चाहती है. महिला की इच्छा मॉस्को जाने की है जहां वो उसका पति और बाकी बच्चे सब साथ रह सकें.