iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
iQOO 12 Pro: IQOO 12 is more stylish than iPhone with 100 times zoom, features will make you crazy

iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
iQOO 12 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo की iQOO 12 Pro सीरीज को 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. Vivo के इस सब-ब्रांड की इस सीरीज में iQoo 12 और iQoo 12 Pro शामिल होंगे. इनमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है.
कंपनी ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर बताया है कि इन स्मार्टफोन्स को 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी. iQoo के भारत में CEO, Nipun Marya ने X पर एक पोस्ट के जरिए iQoo 12 5G को पेश करने की जानकारी दी है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में PUBG Mobile, PUBG New State और Genshin Impact जैसी गेम्स चलाई जा सकेंगी.

iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
iQOO 12 Pro की ऑफिशियल तस्वीरें
iQOO कंपनी को सफेद रंग काफी पसंद है अब तक अधिकांश फोन इसी शेड के साथ लॉन्च किए गए हैं. iQOO 12 भी इसी शेड में आएगा और लीक से पता चलता है कि इसमें पिछले मॉडल में रेक्टंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के बजाय चौकोर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक ग्लास बैक पैनल होगा.
- ये भी पढ़ें : Mother Married Son: 53 साल की मां अपने बेटे को ही दे बैठी दिल, फिर शादी रचाने के बाद जो हुआ…

iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
iQOO 12 Pro क्या मिलेगा खास?
आईक्यूओओ 12 सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलेगा. स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के उत्तराधिकारी के रूप में 8 जेन 3 SoC पर काम करेगा. ये भी दावा किया जा रहा है कि ये फोन जेनरेटिव AI पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म है. इसमें वाई-फाई 7 और डुअल ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा. फोन के सीपीयू में प्राइम कोर मिलेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.3GHz होगी.
#iQOO12 + #Snapdragon8Gen3 = The ultimate performance duo. #ComingSoon pic.twitter.com/DUQKwqeXBF
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 25, 2023
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता ने बंता से कहा- बचपन में मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो स्कूल ट्रिप पर मैं कुतुब मीनार से गिर…

iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
iQOO 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले: iQOO 12 फ्लैगशिप डिवाइस में फ्लैट E7 AMOLED पैनल दिया जा सकता है. इस स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है.
प्रोसेसर: यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने की बात ब्रांड ने कंफर्म कर दी है.
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए iQOO 12 मोबाइल में 16जीबी LPDDR5x रैम + 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.

iQOO 12 Pro: 100 गुना जूम के साथ iPhone से भी ज्यादा स्टाइलिश है IQOO 12, फीचर्स तो दीवाना ही बना देंगे
बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस बड़ी 5000mAh और दमदार 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जा सकता है.
कैमरा: iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 50MP का ऑम्निविज़न OV50H सेंसर, 50MP का ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP अन्य लेंस लगाया जा सकता है.
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO 12 एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 4.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है.