लोकल समाचार

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवाल

Hemant Khandelwal: Choose such an MLA who works for the development of the area and the prosperity of the people - Hemant Khandelwal.

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवाल

Hemant Khandelwal : (बैतूल)। इस विधानसभा चुनाव में आमजन के बीच उनके गांव, नगर और क्षेत्र में हुआ विकास और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिला लाभ चुनावी मुददा बनता नजर आ रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर हो रही चर्चाओं में मतदाताओं के बीच विकास का मुददा छाया हुआ है। प्रत्याशियो के जनसंपर्क के दौरान मतदाता उनसे बेबाकी से उनकी उपलब्धियों और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्याे को लेकर सवाल उठा रहे है।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने 7 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं में कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशी की उपलब्धियों को लेकर चर्चाएं सरगर्म रही। बैतूल विधानसभा के हिवरखेड़ी, देवगांव, चौकी, डहरगांव, महदगांव, ढोढवाड़ा, बावई, दभेरी, सेलगांव, खेड़ीसांवलीगढ़, कनारा, सराड एवं चिचढाना ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास और जन-जन की खुशहाली के लिए काम करे।

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवालउन्होेने मतदाताओ से वर्तमान बैतूल विधायक कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनके कार्यकाल में करवाए गए कार्याे की जानकारी लेने पर ग्रामीणो ने बताया कि 5 साल में कांग्रेस विधायक ने कोई काम नही किया और क्षेत्र में उनका एक-दो बार ही आना हुआ।

हमारी समस्याओ पर भी उन्होने ध्यान नहीं दिया। इसलिए पिछले चुनाव में तो गलती हो गई थी पर इस चुनाव में नही होगी। क्षेत्र के विकास के लिए हेमंत भैया को ही आशीर्वाद देंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

जैसे विकास करने वाले सरपंच को चुनते हो वैसे ही विकास करने वाले को बनाए विधायक

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवालजनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने उनके विधायकी कार्यकाल में बनवाए गए डेम, सडक, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, अस्पताल, अमृत सरोवर, स्टाप डेम सहित अन्य विकास कार्याे से ग्रामीणो को मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो से पूछा कि उनके द्वारा चुना हुआ सरपंच जब काम नही करता है तब अगले चुनाव में क्या उसे जिताते हो ?

ग्रामीणो का जवाब नही में था। ग्रामीणो का कहना था कि गांव का विकास करने वाले और हमारी समस्याएं हल करने वाले को ही हम चुनाव जिताकर सरपंच बनाते है। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जब वे विधायक थे और जब वे विधायक नही थे तब भी उन्होने विकास करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और ग्रामीणो की समस्याओं का भी निराकरण करता रहा। उन्होंने कहा कि जैसे आप लोग विकास करने वाले सरपंच को चुनते है वैसे ही इस विधानसभा चुनाव में भी विकास करने वाले को ही विधायक बनाए।

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवालश्री खण्डेलवाल ने कहा कि मुझे आशीर्वाद दे शेष बचे हुए विकास कार्य करवाउंगा। युवाओ को रोजगार दिलवाने और जिले की समृद्धि के लिए 10 से अधिक बडे उद्योग लगवाउंगा। जनसंपर्क केे दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल ढमाको और आतिशबाजी से स्वागत किया। आदिवासियो ने परम्परागत नृत्य कर श्री खण्डेलवाल का स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान हिवरखेड़ी के पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने ग्रामीणो को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में करवाए गए विकास कार्याे की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत भैया द्वारा किए गए कामो से आज गांव में हर सुविधा मिल रही है। उन्होने कहा कि जब हम लोग अपनी कोई समस्या लेकर उनके पास जाते है तो वे हमारी बात को गंभीरता से सुनकर समस्या का निराकरण करते है। इसलिए हेमंत भैया को आशीर्वाद देकर विधायक बनाने से क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।

Hemant Khandelwal : ऐसा विधायक चुने जो क्षेत्र के विकास, जन-जन की खुशहाली के लिए करे काम-हेमंत खण्डेलवालहिवरखेड़ी पंचायत की आदिवासी कालोनी के दम्मन इवने ने बताया कि हमारी कालोनी में जो सीमेंट की रोड, नाली दिख रही है। वह हेमंत भैया की देन है। कालोनी के उंचाई पर होने के बाद भी भरपूर पानी मिल रहा है। हिवरवखेड़ी के अंगद सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने इतने काम किए है कि उनको गिनना मुश्किल है। विधायक नही रहते हुए भी उन्होने विशेष प्रयास कर बैतूल मेडीकल कॉलेज स्वीकृत करवाया है।

ये थे मौजूद

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 7 नवम्बर को ग्रामीण इलाको में किए गए जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, गम्फू पाठा, पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल सिंह चौहान, रेवती सरले, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतिन बारस्कर, प्रकाश यादव, निर्भय सिंह चौहान, भारत पटेल, धारासिंग, भूपेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान, बब्बू पटेल, सुरतलाल, दिलवर सिंह, चंद्रभान सिंह चंदेल, मोंगया आहके, सुनील आहके, नरेश तिलगाम, शिशुपाल आहाके, दीपक उइकेे, रूपेश उइके, केवल सिंग, जितेन्द्र राठौर, हेमंत राने

रूपेश अग्रवाल, मुकुंद राठौर, जुगल पटेल, बबला पंवार, जुबेर पटेल, रामदास परिहार, कमल मालवीय, महेश पाठा, रमेश पाठा, आनंद गिरी, धनराज सिंह राठौर, बंटी राठौर, गब्बर सिंह चंदेल, पूर्व सरपंच सुमन राठौर, अंगद सिंह चौहान, देवगांव सरपंच कमलती सुनील आहाके, पूर्व जनपद सदस्य सुनील आहाके, शेखलाल धुर्वे, संतोष उइके, रमेश उइके, प्रेमलाल आहाके, रामदीन कुमरे, कैलाश आहके सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker