Betul Bjp: 1 हजार युवाओं के साथ BJP में शामिल हुआ समाजसेवी युवा नेता, आधा सैकड़ा वाहनों की रैली भी निकाली हेमंत खण्डेलवाल ने दिलाई भाजपा को जिताने की ली शपथ
Betul BJP: Social worker youth leader joined BJP along with 1 thousand youth, also took out a rally of half a hundred vehicles. Hemant Khandelwal took oath to make BJP win.

Betul Bjp: बैतूल। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की सहजता, सरलता एवं विकास की सोच से प्रभावित होकर लोग विशेषकर युवावर्ग भाजपा का दामन थाम रहे है. बैतूल शहरी एवं ग्रामीण इलाको में समाजसेवा का पर्याय बन चुके स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड़ भी भाजपा की रीति-नीति और हेमंत खण्डेलवाल की चहुँमुखी विकास की सोच व उनकी सरलता, सहजता से प्रभावित होकर अपने एक हजार साथियों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए.
मंगलवार दोपहर को अक्षय तातेड़ के चक्कर रोड बैतूल स्थित निवास पर आयोजित एक समारोह में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सहित भाजपा नेताओं के सामने श्री तातेड़ ने अपने लगभग एक हजार साथियो के साथ भाजपा का दामन थाम लिया.
समाज सेवी श्री तातेड़ के अपने साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने पर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सहित भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के बाद भाजपा में शामिल हुए अक्षय तातेड़ भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा नेताओ और अपने हजारो साथियो के साथ रैली के शक्ल में ढोल ढामाको के साथ थाना चौक कोठीबाजार स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

रैली का जगह-जगह आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद कस्तुरी बाग मैरिज गार्डन सदर बैतूल स्थित भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में अक्षय तातेड़ सहित उनके साथियो का भाजपा नेताओ (Betul Bjp) द्वारा स्वागत किया गया. अक्षय तातेड़ सहित उनके साथियो ने भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता लेकर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया.
उल्लेखनीय है कि स्प्रेडिंग स्माइल गु्रप के संस्थापक अक्षय तातेड़ बीते वर्षाे से जरूरतमंद, गरीब, लाचार, कमजोर वर्ग के लोगो के साथ, वृद्धो, निःशक्तों, बीमार पीड़ितो की आर्थिक, उपचार कराने के साथ ही हर स्तर पर मदद कर रहे है। श्री तातेड़ द्वारा खेल, धर्म, संस्कृति, समाजसेवा से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग किया जाता है.
जिले में समाजसेवा की मिशाल बन चुके श्री तातेड़ सभी वर्गाे में खासे लोकप्रिय (Betul Bjp) है। विधानसभा चुनाव के दौरान श्री तातेड़ के अपने लगभग एक हजार युवा साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में खासा लाभ मिलने की संभावना राजनैतिक विश्लेषको द्वारा जताई जा रही है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : करवा चौथ का व्रत हर साल रखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह व्रत रखने वाली पहली महिला कौन थी?

अक्षय तातेड़ और उनके एक हजार साथियो की भाजपा (Betul Bjp) में ज्वाइनिंग कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण श्रीवास्तव, राजेन्द्र साहू, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, प्रकाश तातेड़, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, कपिल वर्मा, पार्षद राजेश पानकर, अशोक रघुवंशी, पवन शर्मा, जित्तू ठाकुर, प्रदीप तिलंते सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञाप्ति में दी गई.
अक्षय में है समाजसेवा का जज्बा-हेमंत खण्डेलवाल स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के संस्थापक (Betul Bjp) अक्षय तातेड़ के एक हजार साथियो के साथ भाजपा में ज्वाइनिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि गरीब, विकलांग और लाचार लोग जब उनके पास मदद लेने आते थे तो वे अक्सर बताया करते थे कि अक्षय भैया ने भी हमे मदद की है आप भी मदद कर दीजिए.

उन्होंने कहा कि अक्षय तातेड़ में समाजसेवा का जज्बा है वे समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है. नई पीढ़ि को नई दिशा मिल सके इसलिए समाजसेवा के क्षेत्र में काम (Betul Bjp) करते हुए अक्षय तातेड़ भाजपा से जुड़ रहे है यह खुशी की बात है. श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कोई भी सरकार या कोई भी पार्टी जब तक आने वाले भविष्य की चिंता नहीं करेगी तब तक राजनीति का कोई अर्थ नहीं है उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ ही समाजसेवा भी करना चाहिए.
भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह है बीजेपी का हर कार्यकर्ता, हर नेता, हर पदाधिकारी एक दूसरे की मदद करते है. हम सब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे. उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे है.
- ये भी पढ़ें : Jio Phone Prima 4G: दिवाली से पहले Jio ने मार्केट में मचाया धमाल, फोटो क्वालिटी देख आप भी बोल उठेंगे वाह यार!
आने वाले समय में वे बैतूल जिले में कम से कम 10 बड़े उद्योग खुलवायेंगे (Betul Bjp) जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार मिल सके. हेमंत भैया की सहजता, सरलता से भाजपा में आने का निर्णय लिया-अक्षय तातेड़ अपने एक हजार साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने वाले स्प्रेडिंग स्माईल ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड़ ने कहा कि हेमंत भैया की सहजता, सरलता, क्षेत्र की चहुंमुखी विकास की सोच, युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए किए जा रहे उनके काम और समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे है अनुकरणीय कार्याे से प्रभावित होकर में मैने अपने एक हजार साथियो के साथ भाजपा में आने का निर्णय लिया है.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : डॉक्टर- रोज़ 5 किलोमीटर चला करो तो एक साल में एक साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा…

श्री तातेड़ ने कहा कि अभी तक वे अपने साथियो के साथ मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते थे अब हेमंत खण्डेलवाल के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होकर राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनायेगे। श्री तातेड़ ने कहा कि बैतूल विधायक रहते हुए हेमंत भैया ने विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे बैतूल जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन जब वे विधायक नहीं थे तब भी क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओं से निराकरण में जुटे रहे।
प्रत्येक बूथ पर यूथ हेमंत भैया के साथ-अशोक रघुवंशी कार्यक्रम को संबोधित (Betul Bjp) करते हुए सेना से रिटायर्ड एवं स्प्रेडिंग स्माइल गु्रप के सक्रिय सदस्य अशोक रघुवंशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने क्षेत्र के विकास के साथ ही युवाओं के भविष्य की भी चिंता की है युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए वे सतत् प्रयत्नशील रहे है. जब वे विधायक नही थे तब भी सभी की भरपूर मदद करते रहे. उनके द्वारा भविष्य में बैतूल में 10 बड़े उद्योगो की स्थापना की जाएगी.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Diwali Sale 2023 : दिवाली की सबसे बड़ी सेल में मिल रहा तगड़ा ऑफर, Paytm और ये बैंक दे रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

जिससे युवाओं को रोजगार के लिए जिले से बाहर (Betul Bjp) नहीं जाना पड़ेगा। जिले में ही उन्हे रोजगार मिल सकेगा. श्री रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए हेमंत खण्डेलवाल को चुनाव जिताकर विधायक बनाना आज की जरूरत है. इसलिए प्रत्येक बूथ पर यूथ हेमंत भैया के साथ है युवाओ द्वारा मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.