skip to content

Accident News: छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी की पलटी बस, 21 लोग घायल

Published on:

Accident News: छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी की पलटी बस, 21 लोग घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Accident News: छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिस और होमगार्ड सैनिकों से भरी बस आज (20 अप्रैल 2024) को तड़के सुबह करीब 4.15 बजे बैतूल-भोपाल हाईवे पर बरेठा घाट के पास पलट गई। ट्रक की टक्कर के बाद हादसे में 21 जवान घायल हुए हैं। जिन्हें बैतूल और शाहपुर में भर्ती कराया गया है। बस राजगढ़ जा रही थी।

निजी कंपनी की यह बस छिंदवाड़ा से रात करीब 1 बजे राजगढ़ के लिए रवाना की गई थी। जिसमे 6 पुलिस कर्मी, 33 होमगार्ड ,क्लीनर समेत 34 लोग सवार थे। बरेठा घाट के पास एक संकरी पुलिया पर बस (एमपी 13पी 2233) की एक ट्रक से टक्कर हुई तो यह बस सड़क से नीचे उतर गई।

Accident News: छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी की पलटी बस, 21 लोग घायल

Accident News: छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी की पलटी बस, 21 लोग घायल

ड्राइवर इस संभाल कर ऊपर ला रहा था। इसी बीच बस दोबारा एक अन्य ट्रक से टकरा गई। जिससे वह सड़क से उतरकर खाई में का गिरी। इसके पलटने से बस में सवार 21 जवान घायल हो गए। इनमे 9 जवानों को बैतूल और 12 को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल एसपी निश्चल एन झरिया और एएसपी कमला जोशी ने मौके पर पहुंचकर घायल जवानों का रेस्क्यू कराया और उन्हें अस्पताल भेजा। इधर बैतूल कोतवाली, बैतूल गंज,शाहपुर थाना का पुलिस स्टाफ घायल कर्मियो की मदद में जुटा रहा। शाहपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है। ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment