Hemant khandelwal Betul : (बैतूल)। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को ग्रामीण इलाको के साथ बैतूल नगर में भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नगर में जनसंपर्क के दौरान नगरवासी अपने घरो से निकलकर श्री खण्डेलवाल का जगह-जगह स्वागत कर रहे है एवं उनके द्वारा किए गए विकास कार्याे और आमजन को की गई मदद की सराहना कर उन्हें आशीर्वाद दे रहे है।
सोमवार सायं 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के साथ बैतूल नगर के तिलक वार्ड, आजाद वार्ड, आर्यपुरा वार्ड में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिला। तीनो वार्डाे के रहवासियों ने श्री खण्डेलवाल को गर्मजोशी से स्वागत किया।
- ये भी पढ़ें : Betul News : विकास-जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए बैतूल नगर में भी भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन
रात होने के बावजूद भी वार्डवासी श्री खण्डेलवाल से मिलकर उनसे बात करने के लिए लालायित नजर आ रहे थे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मुस्लिम बाहुल्य वार्डाे के मतदाताओं का साफ कहना था कि विकास कार्याे और मदद करने में हेमंत भैया भेदभाव नहीं करते है। वे शहर के सभी इलाको के विकास की चिंता करते है और सभी वर्गाे के लोगो की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।
जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने वार्डवासियों से कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए और विधायक न रहते हुए भी नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जो भी उनके पास किसी भी तरह की मदद के लिए आया उन्होंने हर स्तर पर सहयोग ही किया है। उनका उद्देश्य क्षेत्र का चहुँमुखी विकास और क्षेत्रवासियों के जीवन में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जायेंगे।
- ये भी पढ़ें : CM Shivraj Betul : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा कल
श्री खण्डेलवाल ने वार्डवासियों से अपील की कि 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि भाजपा का वास्ता हमेशा से ही विकास से रहा है। इस चुनाव में आप सभी लोगो का आशीर्वाद मिलने पर मैं बैतूल शहर को महानगरो की तर्ज पर विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण भी करवाउंगा। जिससे शहरवासियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कांग्रेस शासन काल में जब मेरी दुकान तोड़ी थी तो हेमंत भैया ने की थी मदद
जनसंपर्क के दौरान मुस्लिम महिला चांद आपा भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को देखकर भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में जब उनकी दुकान तोड़ी गई थी। तब उन्होंने मदद के लिए अनेक लोगो से गुहार लगाई थी पर किसी ने मदद नहीं की। परेशानी के उस दौर में हेमंत भैया मददगार साबित हुए थे।
- ये भी पढ़ें : Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत
चांद आपा के मुताबिक तब हेमंत भैया ने ही मेरी मदद कर परिवार को सहारा दिया था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम सभी लोग भाजपा को वोट देकर हेमंत भैया को जितायेंगे। जिससे वे विधायक बनकर जरूरतमंदो की मदद करने के साथ ही विकास भी करेंगे।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा कोठीबाजार नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, बलवीर मालवीय, अकरम खान, फरजाद पटेल, वसीम पासू, फारूक कुरैशी, निजाम पप्पू खान, शेख आरिफ, शेख सादिक, रहमान शेख, जाफर शेख, रज्जाक खान, शादाब खान, सलमान खान, शाहरूख खान, शेख कलीम, शेख राजू, फिरोज खान, इस्माइल खान, नईम खान, फरयाज खान, फजल शाह, अयन शाह, शाबीर शाह, सादिक शाह, समीर साहब, नीतिन लहाटे, योगेश दुबे, संतोष गिरी, गुड्डू बघेल, आशुतोष दीक्षित, युवराज ठाकुर, आशीष यादव, संतोष मिश्रा, नमन गिरी, सुभाष पंवार, बालकृृष्ण वर्मा, समरत मालवी, रवि शंकर चौहान, सुरेश हिवराये, दुर्गेश वानखेड़े, संतोष वानखेड़े, नीरू मण्डल सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद थे।