Betul Accident News : हाईवे पर हादसा, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Betul Accident News: Accident on the highway, bike rider dies due to collision with bus, police engaged in investigation

Betul Accident News : जिले के बैतूल- इंदौर हाईवे पर बीती रात बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल (Betul Accident News) हो गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
06 अक्टूबर की रात- Betul Accident News
मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर की रात 8 बजे बैतूल खेड़ी हाईवे पर भडूस और दनोरा के बीच लेंडी नदी के निकट एक निजी बस एवं बाइक की टक्कर हो गई। घटना के संबंध में पुलिस (Betul Accident News) ने बताया कि रात्रि 8 बजे नयेगाव जा रहे ऋतिक पिता देवधर धोटे 23 वर्ष की बाइक को बैतूल की तरह जा रही निजी बस से टक्कर हो गई।
बस से टकराने के बाद ऋतिक को सिर में गहरी चोट आई। उसे निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का सुबह जिला अस्पताल (Betul Accident News) में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। इधर दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस पुलिस चौकी में खड़ी कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- Also Read : Today’s Bhajan : जया किशोरी जी के इस भजन को जरूर सुनें, लगन तुमसे लगा बैठें जो होगा देखा जाएगा…
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर
*टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें*