Fire Accident News: खाना बनाते समय भड़की चूल्हे की आग से एक गृहिणी बुरी तरह झुलस गई. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला करीब 35 प्रतिशत झुलस गई है.
जानकारी के अनुसार रामकली वट्टी(42) निवासी ग्राम कन्हड़ गांव अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना (Fire Accident News) बना रही थी की तभी अचानक चूल्हे की आग भड़क गई और महिला उस आग की चपेट में आ गई, जिसमें महिला पूरी तरह झुलस गई. जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन महिला को गंभीर हालत में आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया.
जिसके बाद परिजन महिला को प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है. महिला में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टर द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है की महिला जब चूल्हे की आग में झुलसी (Fire Accident News) उस वक्त वह घर पर अकेली ही थी.झुलसने के बाद वह बहुत देर अकेली ही पड़ी रही. बाद में घर पहुंचे परिजनों को उसके आग में जलने की जानकारी हुई. अस्पताल पुलिस चौकी ने महिला के बयान दर्ज कराए है. जिसकी तहरीर आमला थाना भेजी गई है.