Bike Accident News: सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार के सीने में ट्रैक्टर का हुक घुस गया. युवक के दिल के पास लगी गंभीर चोट के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया. घटना भैंसदेही इलाके की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश पिता बृजलाल काशदेकर (18) निवासी गड़ागोहान तहसील भैंसदेही अपने चाचा के साथ बाइक से भैसदही गेंहू के बीज लेने गए हुए थे. दोनों बाइक से बीज लेकर वापस अपने गांव गड़ागोहान वापस (Bike Accident News) आ रहे थे. तभी रास्ते में ग्राम रूपतेड़ा के पास रोड पर आगे चल रहा ट्रैक्टर अचानक चलते-चलते रुक गया.
पीछे चल रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में घुस गए. जिसमें ट्रैक्टर से निकला हुआ साइड हुक बाइक चालक युवक के सीने में घुस गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हुक उसके दिल के पास घुसकर (Bike Accident News) निकल गया. जिससे सीने में गड्ढे जैसा जख्म बन गया. चोट में लगातार खून बहने से उसकी हालत नाजुक बन गई है.