skip to content

Bike Accident News: ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर का हुक बाइक सवार के सीने में घुसा, गंभीर हालत में भोपाल रेफर

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Bike Accident News: ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर का हुक बाइक सवार के सीने में घुसा, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
Source – Social Media
Bike Accident News: ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर का हुक बाइक सवार के सीने में घुसा, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
  WHATSAPP GROUP
Join Now
  TELEGRAM GROUP
Join Now

Bike Accident News: सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार के सीने में ट्रैक्टर का हुक घुस गया. युवक के दिल के पास लगी गंभीर चोट के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया. घटना भैंसदेही इलाके की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश पिता बृजलाल काशदेकर (18) निवासी गड़ागोहान तहसील भैंसदेही अपने चाचा के साथ बाइक से भैसदही गेंहू के बीज लेने गए हुए थे. दोनों बाइक से बीज लेकर वापस अपने गांव गड़ागोहान वापस (Bike Accident News) आ रहे थे. तभी रास्ते में ग्राम रूपतेड़ा के पास रोड पर आगे चल रहा ट्रैक्टर अचानक चलते-चलते रुक गया.

पीछे चल रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में घुस गए. जिसमें ट्रैक्टर से निकला हुआ साइड हुक बाइक चालक युवक के सीने में घुस गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हुक उसके दिल के पास घुसकर (Bike Accident News) निकल गया. जिससे सीने में गड्ढे जैसा जख्म बन गया. चोट में लगातार खून बहने से उसकी हालत नाजुक बन गई है.

  WHATSAPP GROUP
Join Now
  TELEGRAM GROUP
Join Now

Leave a Comment