ताजा समाचार

Famous singer Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल हो सकती है BJP में शामिल 2024,

Famous singer Anuradha Paudwal: Famous singer Anuradha Paudwal may join BJP in 2024,

Famous singer Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल हो सकती है BJP में शामिल 2024,मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली है. उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी की पर्ची दी. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आज मोदी का परिवार और बड़ा हुआ है लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधान पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पार्टी उन्हें चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं!

यह भी पढ़े: मौसमी चटर्जी ने जया बच्चन पर कसा तंज पैपराजी से बोली में उनसे कई ज्यादा बेहतर हूँ याद रखना,

Famous singer Anuradha Paudwal
Famous singer Anuradha Paudwal

आपको बता दे अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं.अनुराधा पौडवाल से बड़ा कोई नाम नहीं है. गंगा आरती के समय हरिद्वार में जो आरती बजती है वह भी अनुराधा पौडवाल ने गया है. 1974 में पहली बार अभिमान फिल्म के लिए उन्होंने गाना गया था. फिल्मी दुनिया के बाद अब भजन गायिकी की दुनिया में उनका डंका बज रहा है. 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया!

यह भी पढ़े: लॉलीपॉप देखते ही बच्चा बन गया खूंखार भालू, देखें वीडियो

Famous singer Anuradha Paudwal
Famous singer Anuradha Paudwal

कौन है अनुराधा पौडवाल:

अनुराधा पौडवाल एक मशहूर गायिका है.अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 साल की है. उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर थे. अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे हैं एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल. साल 1991 में उनके पति की एक हादसे में मौत हो गई थी.अनुराधा पौडवाल ने 1954 से अपने करियर की सुरुवात में की है.

यह भी पढ़े: लड़के ने चटाई से बनाई अनोखी ड्रेस, लोगों को आई ‘उर्फी’ की याद

Famous singer Anuradha Paudwal
Famous singer Anuradha Paudwal

अनुराधा ने अपने जीवन काल में पांच दशकों से अधिक के करियर में गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं. उनकी आवाज के सभी लोग दीवाने है सुना जाता है की लोग कहते है उनके कंठ में सरस्वति का वास है उनकी आवाज इतनी सुरीली है की हर कोई मंत्र मुग्द हो जाता है!

Famous singer Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल हो सकती है BJP में शामिल 2024,

यह भी पढ़े: अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्शल स्टोरी’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 15 मार्च को हो गई है रिलीज़,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker