Betul Today News : (बैतूल)। बढते तापमान के चलते गर्मी तेजी से बढ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। जिसको देखते हुए विगत दिनों किराड़ महासभा की बैठक में विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों पर दर्जनों प्याऊ संचालित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत गुरूवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शिवशक्ति इंजीनियरिंग वर्कशॉप सदर में प्याउ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
जिससे की राहगीरों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गर्मी को देखते हुए अनेक सार्वजनिक स्थानों पर आगे प्याउ संचालित किए जाएगें। इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वरिष्ट समाजसेवी फूलचंद सिमैय्या, डॉ.योगेश गढेकर, उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, सेवाराम हारोड़े, हेमराज घिड़ोडे, मनोहर पटेल, डॉ.बालाराम झाड़े, शंकरलाल बनखेड़े, सुकू चौरे, कल्लु डढोरे, राजेश सिमैय्या, मक रध्वज सूर्यवंशी सहित अनेक गणमान्य व सामाजिक बंधु उपस्थित थे।