skip to content

Betul Murder News : जमीन के लिए अपनों ने ही की थी वृद्धि की हत्या कर जला दिया था शव, पुलिस ने किया खुलासा

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Murder News : जमीन के लिए अपनों ने ही की थी वृद्धि की हत्या कर जला दिया था शव, पुलिस ने किया खुलासाBetul Murder News : जिले में इन दिनों अपराध बढ़ते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसी वारदात हो रही है। कल रात ही स्टेडियम के पास एक युवक का गला काट कर हत्या की कोशिश की गई, वहीं पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है। यहां जमीन के लिए ही अपनों ने एक 80 साल के बुजुर्ग की हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सुक्कू मर्सकोले 80 साल अपने हिस्से की जमीन आरोपी ज्ञानसिंह व उसके भाईयों में बराबर हिस्से में बाँटना चाहता था परन्तु आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले निरंतर मृतक सुक्कु के जीवित रहते हुए उसे ऐसा करने से मना कर रहा था। 29/30 जनवरी की दरम्यानी रात आरोपी ने पूरी जमीन हड़पने के उद्देश्य से सुक्कु की षडयंत्र पूर्वक आग में झुलसा कर हत्या कर दी।

साक्ष्य छिपाने की भी की कोशिश

आरोपियों द्वारा सुक्कु को आग में झुलसा के मारने के बाद हत्या को साधारण घटना का रूप देने के लिये हत्या के बाद मृतक की लाश को घटनास्थल पर ना छोड़कर उसकी खटिया पर लेटा दिया। अगले दिन सुबह गाँव के कुछ लोगो को इकठ्ठा कर आरोपी ज्ञानसिंह मृतक की लाश को दफनाने की जल्दी करने लगा।

लोगों व्दारा जब मृत सुक्कु का जला शरीर देखा गया तो लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण मामला संज्ञान में लेते हुए जाँच कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

कत्ल के खुलासे में इनकी रही भूमिका

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी श्रीमती अपाला सिंह, एसआई वंश श्रीवास्तव, एएसआई दीपक मालवीय, एएसआई लक्ष्मण धुर्वे, हवलदार पुनम तिवारी, हवलदार बसंती शेषकर, हवलदार तरुण पटेल व आरक्षक संदीप की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment