Betul Samachar: (बैतूल)। जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य के श्री राधाकृष्ण धर्मशाला के सामने ठंडा शरबत वितरण किया गया। उस्ताद विजय कुमार ‘स्नेही’ ने कहा कि हनुमान गुणों की खान है उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
उन्होने कहा कि हनुमान का चरित्र बताता है कि दूर से जो चीजें समस्या की तरह दिखती हैं, वो समाधान भी हो सकती हैं, भगवान हनुमान डर से जीतना सिखाते हैं, समस्या से डरें नहीं, उसे कैसे सुलझाया जा सकता है ये सोचें, समय कम हो और काम ज्यादा तो बल का प्रयोग करें और दुश्मन की ताकत और धन-दौलत देखकर भी उससे प्रभावित ना हों। उन्होने कहा कि महाबली ने बताया कि आदर्श दिनचार्य रखते हुए संयम का पालन करें। इस अवसर पर विनोद बुंदेले, रवि मिश्रा, मनमोहन बुंदेले, कैलाश पानकर, सुभाष कुमार, सुनील सोनी, आशीष चौहान, मोहन पटेल, दीपक डहरिया आदि पहलवान मौजूद थे।
- Also Read: Betul Crime News : कोठी बाजार स्टेडियम के पास युवक का गला काटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
- Also Read: Betul Samachar: कलयुगी पुत्र ने पिता के साथ की मारपीट, घर से बाहर निकाला