skip to content

Betul Today News: हाई स्कूल ग्राउंड पर बन रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया विरोध

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Today News: हाई स्कूल ग्राउंड पर बन रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया विरोध
Betul Today News: हाई स्कूल ग्राउंड पर बन रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया विरोध

▪️मुदित शुक्ला, शाहपुर

Betul Today News: शाहपुर के हाई स्कूल ग्राउंड पर बनाए जा रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रह्मा भलावी विरोध कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि शाहपुर में एक ही खेल मैदान है, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित (Betul Today News) की जाती है। जिला और ब्लाक के बच्चे क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे अनेक टूर्नामेंट का आयोजन होता है और इन्हीं खेलों से आदिवासी अंचल के बच्चे आगे बढ़ते हैं।

बच्चे जिले और ब्लॉक स्तर पर अपनी मेहनत से मेडल आते हैं। जिससे जिले का नाम रोशन होता और बच्चों को आगे बढ़ाने में ऊर्जा मिलती है। विधायक का कहना है कि शाहपुर क्षेत्र में बहुत जमीन सरकारी है, जिसकी खोज करके सीएम राइस स्कूल का भवन बनाया जा सकता है और ग्राउंड भी सुरक्षित रहेगा।

विधायक ब्रम्हा भलावी ने जिला अधिकारी एसी और ब्लॉक अधिकारी सुनील कुमार जेन से बात कर तत्काल काम रोकने की बात कही है। अगर काम ग्राउंड पर चालू (Betul Today News) किया जाता हैं तो मैं अपने साथियों और जनता के साथ नेशनल हाईवे पर चक्का जामकर दूंगा, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…

*टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें*

81 / 100

Leave a Comment