Indira Ekadashi: इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर को करें ये खास उपाय, होंगे श्रीहरि प्रसन्न, घर में आएगी खुशहाली
Indira Ekadashi: Do these special measures on Indira Ekadashi on October 10, Shri Hari will be pleased, happiness will come in the house.

Indira Ekadashi: हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का खास महत्व होता है। पितृ पक्ष में पड़ने वाली ये एकादशी पितरों के लिए मोक्षदायनी मानी जाती है। इस साल 10 अक्टूबर 2023 को इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाएगा। इस दिन कुछ उपाय को करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से से धन-धान्य में वृद्धि होती है। पितर प्रसन्न होते हैं। जीवन के कष्ट दूर होते हैं और भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है।

Indira Ekadashi – इंदिरा एकादशी कथा (Indira Ekadashi Katha)
सतयुग में महिष्मती नाम की नगरी में इन्द्रसेन नाम का एक प्रतापी राजा राज्य करता था। वह पुत्र, पौत्र, धन-धान्य आदि से पूर्ण था। उसके शत्रु सदैव उससे भयभीत रहते थे। एक दिन नारद मुनि राजा इंद्रसेन के मृत पिता का संदेश लेकर उनकी सभा में पहुंचे।
यहां नारद जी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जब वह यमलोग गए थे तो उनकी भेंट राजा के पिता से हुई थी। राजा के पिता ने बताया कि जीवन काल में एकादशी का व्रत भंग होने की वजह से उन्हें अभी तक मुक्ति नहीं मिल पाई है। वह अभी भी यमलोक में ही हैं।
- Also Read : Viral Hindi Jokes : पप्पू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा…

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त – Indira Ekadashi
इंदिरा एकादशी 9 अक्टूबर को दोपहर में 12 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगी और 10 अक्टूबर को 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए उदया तिथि की मान्यता के आधार पर इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा।
- Also Read : Majedar Paheliyan : आँखें हैं पर अंधी हूँ, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ, बतलाओ तो मैं कौन हूँ?
इंदिरा एकादशी के दिन न करें ये काम – Indira Ekadashi
एकादशी के दिन किसी भी प्रकार के तामसिक आहार का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना अच्छा माना गया है। ऐसा करने से व्रत भंग का दोष नहीं लगता। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही बाल, दाढ़ी, नाखून काटने चाहिए।
एकादशी के दिन जहां तक संभव हो सके मौन का धारण करना चाहिए। इस दिन झूठ बोलना, निंदा करना, चोरी करना, गुस्सा करना जैसे कार्यों को करने की भी मनाही है। ध्यान रहे, एकादशी का व्रत आप ना भी रखते हों, फिर भी इस दिन चावल के सेवन से परहेज करना अच्छा माना गया है।

सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए – Indira Ekadashi
इंदिरा एकादशी के दिन मंदिर में पीले रंग के अनाज और फलों का दान करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती है। पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
घर में आएगी खुशहाली – Indira Ekadashi
इस दिन सूर्यास्त के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं। “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करें और 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता ऊर्जा दूर होती है परिवार में सुख और शांति बनी रहती है सौभाग्य का वरदान मिलता है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज