skip to content

Betul Today News: शास. महाविद्यालय में कमोडिटी डेरीवेटिव पर कार्यशाला आयोजित

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Today News:(घोड़ाडोंगरी)।  स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट सेल विभाग की मासिक गतिविधियों के अंतर्गत 20 मार्च को कमोडिटी डेरीवेटिव पर कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीएसई एवं पगडंडी एजुसोस के रिसोर्स पार्टनर जितेंद्र धुंड़े द्वारा कमोडिटी डेरीवेटिव पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थीयों को दी। उन्हें कमोडिटी डेरीवेटिव में कैसे ट्रेडिंग की जाती है, फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

उक्त कार्यशाला की महत्ता पर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.साहेबराव झरबड़े द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवीसिंह सिसोदिया ने छात्र -छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.हेमंत कुमार निरापुरे, डॉ. देवकृष्ण मगरदे, प्रो.खेमराज महाजन, भूमिका भोपते, आशीष कोजोडे, रश्मि मालवी एवं छात्र-छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहित भोपते, आभार प्रो. हेमन्त कुमार निरापुरे ने व्यक्त किया।

Betul Today News: शास. महाविद्यालय में कमोडिटी डेरीवेटिव पर कार्यशाला आयोजित

Leave a Comment