skip to content

Betul News Today: स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व जल दिवस का आयोजन, जल सरंक्षण के लिए जनसमुदाय और बच्चो को किया जागरूक

Published on:

Betul News Today: स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व जल दिवस का आयोजन, जल सरंक्षण के लिए जनसमुदाय और बच्चो को किया जागरूक

Betul News Today:(चिचोली)। जल दिवस पर सीएमएचओ डॉ सुरेश कुमार बौद्ध और बीएमओ चिचोली डॉ राजेश अतुलकर के निर्देशन में एमटीएस पंकज डोंगरे  द्वारा एएनएम के.लखेरा, एमपीडब्ल्यू मुन्नालाल इवने की सहयोगात्मक उपस्थिति में विकास खण्ड चिचोली के ग्राम ग्राम आवरिया में जल दिवस अंतर्गत जागरूकता रैली और जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजन की उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पंकज डोंगरे ने बताया गया की जल जीवन का आधार है और जल से हमारा कल है ये सार्वभौमिक सत्य है इसे नकारा नही जा सकता बदलते परिवेश में अगर जल संरक्षण की दिशा में कार्य नही किया गया तो वो दिन दूर नही जब चिकित्सक प्रिस्क्रिप्शन में जल लिखेंगे और मेडिकल स्टोर से दवाई के रूप में जल खरीदना पड़ेंगा और तीसरा विश्व युद्ध का कारण जल बन सकता है अतः स्वास्थ्य की बात हो या जीवन की जल एक महत्वपूर्ण कम्पोनेंट है।

इसका संरक्षण व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है ग्राम में रैली और बैठक कैम्पेन कर इसी सहभागिता सुनिश्चित की गई बच्चो को स्कूल परिसर के निकट स्थापित हैंडपंप के किनारे सोख्ता गड्ढा(सोक पिट) दिखाकर उसकी मेकेनिज़्म बताई गई जो भूमिगत जल संवर्धन का सबसे बढ़िया उपाय है उपस्थित सभी के द्वारा  जल संरक्षण का महत्व समझते हुए इस दिशा में कार्य और आवश्यक सहयोग किये जाने का संकल्प लिया।

Betul News Today: स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व जल दिवस का आयोजन, जल सरंक्षण के लिए जनसमुदाय और बच्चो को किया जागरूक