Betul Swasthya Shivir : (बैतूल)। सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति के बैनर तले 11 अप्रैल को डॉ.बाबा साहब अंबेडकर चौक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
क्रांतिसूर्य ज्योतिबा फुले एवं बोधिसत्व भारत रत्न, डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में डॉ.नितेश चौकीकर, डॉ.बृजेश वामनकर, डॉ वंदना कापसे, डॉ.भगवत कापसे, डॉ दिलीप चौकीकर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में बीपी, शुगर, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उचित सलाह दी जाएंगी। सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति ने 11 अप्रैल को आयोजित शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar : अब ग्रामीणों को नहीं होगी पेयजल की समस्या; विधायक के प्रयास से दूर हुई पानी की किल्लत
- Also Read: Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल