लोकल समाचार

Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल

Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल

Betul Weather : आमला। ब्लाॅक में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। रविवार को दोपहर में क्षेत्र में बारिश आंधी के साथ जमकर मक्का के आकार के ओले गिरे। जिससे किसानों की खेतों में खड़ी फसल जमीन पर बिछ गई है। आसमान से गिरी इस आफत ने किसानों की फसलों में जबरदस्त नुकसान हुआ। बारिश और ओलावृष्टि के बाद कुछ किसानों दर्द सामने आया है। इधर, आमला ब्‍लॉक में ही बिजली गिरने से 6 लोग घायल हुए है, जिन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल

रतेड़ा ग्राम के किसान का कहना है कि खेतो खड़ी फसल की उन्होंने रात दिन एक बच्चे की तरह देखभाल कर उसे बड़ा किया था लेकिन उनके क्षेत्र में दूसरी बार हुई ओलावृष्टि की मार से उनकी खेत मे खड़ी फसल बर्बाद हो गई। रविवार को आमला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्र में दोपहर 3 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। यहा क्षेत्र में करीब 10 मिनट तक मक्का के आकार के ओले गिरे वही आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई।

Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेत मे खड़ी फसलें जमीन पर बिछ गई। बेमौसम आई आफत में जहा किसानो की फसले चौपट हो गई तो वही ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसानो के घरो की छत उड़ गई जिस वजह से लोगो का रहना दुभर हो गया इस विषय में जब तहसीलदार लवीना घाघरे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण क्षेत्र में कई पटवारी मौके पर नहीं है लेकिन जो पटवारी फिल्ड पर मौजूद है वह तत्काल जाकर मौके का मुआयना करेंगे वही सोमवार सुबह 8 बजे से पटवारियों के साथ स्वयं जाकर नुकसान का मुआयना कर हर सम्भव मदद करेंगे।

Betul Weather : बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, गेहूं को भारी नुकसान, पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग हुए घायल

पूजा करते समय बिजली गिरने से 6 लोग घायल

आमला। रविवार की दोपहर शहर सहित ग्रामीण अंचलो में अचानक मौसम ने करवट ले ली। रविवार की दोपहर शहर जहां जोरदार तूफान आया, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर हवा के साथ जोरदार ओले के साथ बारिश आई। वहीं माँ रेणुका धाम छावल में पूजा करने गए आधा दर्जन लोग बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों को डायल 100 व व्यक्तिगत वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब 3.30 बजे माँ रेणुका धाम छावल में गाड़ा खींचने के कार्यक्रम में गए थे। तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई और अकाशिय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट आधा दर्जन लोग बिजली की चपेट में आ गए। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

बीएमओ डाॅ.अशोक नरवरे ने बताया कि घायलों की हालत अभी ठीक है। उपचार जारी है, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, बाकि एक्सरे होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker