Betul Suicide News: बैतूल में एक प्रेमिका ने शादी करने से किया इनकार तो प्रेमी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भैसदही थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप पिता फत्तू कासदेकर (22) निवासी ग्राम बर्रा साहेगोहान तहसील भैसदही का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले दो वर्षों से एक लड़की से प्रेम करता था। लेकिन युवक की कुछ समय से उस लड़की से बातचीत बंद है। बुधवार गांव में मेला लगा हुआ था। इस मेले में घूमने के लिए यह युवक भी गया हुआ था।
जबकि मेले में उसकी प्रेमिका भी आई हुई थी । जब युवक ने उसकी प्रेमिका को देखा तो उसने अपनी प्रेमिका से बात करने की कोशिश की और उसे शादी करने का प्रस्ताव भी दिया। लेकिन प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक घर आया और बुधवार रात 2 बजे के करीब घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
Betul Suicide News: प्रेमिका ने शादी से मना करने पर युवक ने खाया जहर
जब युवक को घबराहट और उल्टी होने लगी तो परिजनों ने युवक से इसकी वजह पूछी तब युवक ने बताया कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इसके बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में भैसदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक के परिजनों को युवक की प्रेम कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- यह भी पढ़ें : Sapne Me Jamadar Dekhna : सपने में जमादार देखना का क्या मतलब होता है?
- यह भी पढ़ें : MP Weather Update : मार्च में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी, इन शहरों में हीट-वेव का प्रभाव
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।