skip to content

IPS Siddharth Chowdhary: नए एसपी आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने ग्रहण किया कार्यभार, रामनवमी के दंगे में पैर में लगी थी गोली

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

IPS Siddharth Chowdhary: नए एसपी आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने ग्रहण किया कार्यभार, रामनवमी के दंगे में पैर में लगी थी गोली

IPS Siddharth Chowdhary: बैतूल जिले के नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी ने आज शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बैतूल एसपी रहीं सिमाला प्रसाद शुक्रवार को बैतूल से जबलपुर रेल एसपी के लिए रिलीव हो गई थी। बता दें कि 25 मार्च को राज्य शासन ने तबादला सूची जारी की थी जिसमें बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद सहित अन्य आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे। बैतूल जिले को भोपाल से आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी और नए एसपी के रूप में मिले थे। आज उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इसके पहले चौधरी सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ थे। वे खरगोन में भी पुलिस अधीक्षक रहे हैं। इसके पहले वे मंदसौर की भी कमान संभाल चुके हैं। सिद्धार्थ चौधरी सहित प्रदेश के आठ पुलिस अफसरों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अवार्ड पांच फरवरी 2020 को दिया गया था। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के आठ अफसरों को यह आईपीएस अवार्ड दिया गया था।

इस खबर में क्या है,

पैर में लगी थी गोली

14 नवंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं। जिन्हें 5 फरवरी 2020 में आईपीएस अवार्ड हुआ। आईपीएस अवार्ड होने के बाद वे मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक बने। 16 महीने पुलिस अधीक्षक रहने के बाद चौधरी कुछ समय सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल, जावरा रतलाम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। चौधरी को 26 सितंबर 2021 को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। बीते वर्ष 2022 में रामनवमी के दिन भड़के दंगे में चौधरी के पैर में गोली लगी थी। वे मूलरूप से छत्तीसगढ़ जसपुर के रहने वाले हैं।

Leave a Comment