Betul News: (बैतूल)। बीते मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पत्रकार रामकिशोर पंवार के शिकायती आवेदन पर जिला कलेक्टर की ओर निर्देशित कार्रवाई पर नगर पालिका प्रशासन ने राजा भोज प्रतिमा के बाजू में चल रही हैदराबाद चिकन बिरयानी की दुकान को सील कर दिया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने पालिका की परिषद में दुकानदार को दिया गया दुकान का पट्टा भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि श्रीमान कलेक्टर साहब के आदेश पर जन सुनवाई के दौरान पत्रकार रामकिशोर पंवार द्वारा की गई शिकायत के अन्य बिन्दुओ पर जिला कलेक्टर से चर्चा उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री पंवार ने जन सुनवाई मे शिकायत दर्ज करवाते समय कलेक्टर को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र मे महापुरूषो की प्रतिमाओ का कैसे अनादर एवं अपमान हो रहा है।