Teacher Assaulted Student: आमला विकास खंड के ग्राम खेड़ली बाजार के सरकारी स्कूल की एक छात्रा की पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आया है. कक्षा चौथी की छात्रा को इंग्लिश ना आने के कारण टीचर ने बाल पकड़कर मासूम को जमकर (Teacher Assaulted Student) पीटा. जिससे उसके सिर में दर्द उठ गया है. छात्रा की मां की मौत हो चुकी है. उसका पिता मंगलवार को छात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसकी शिकायत डीपीसी से की गई है.
Teacher Assaulted Student: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़लीबाजार निवासी उमेश बामने ने कलेक्टर की जन सुनवाई में शिकायत की है कि उसकी बेटी चेतना शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ रही है. 15 दिसंबर को शिक्षिका पूर्णिमा साहू ने अंग्रेजी ना आने पर उसकी पिटाई (Teacher Assaulted Student) की और सिर के बाल खींचे. इससे उसके बाल ही उखड़ गए हैं. उसे सिर में बेहद दर्द हो रहा है. चेतना की मां का निधन हो गया है और वह अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहा है. शिक्षिका के द्वारा की गई पिटाई से वह बेहद डरी और सहमी हुई है.
- ये भी पढ़ें : CM Mohan Cabinet Meeting: MP में आज शाम तक बंट सकते हैं मंत्रियों के विभाग, सीएम के साथ हुई बैठक, ये लिए निर्णय…
शिक्षिका की शिकायत मिली है-Teacher Assaulted Student
डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत मिली है. जांच के लिए टीम बना दी गई है. जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. दो से तीन दिन में जांच कर ली जाएगी. बालिका को देखने पर यह तो स्पष्ट है कि उसके सिर के बाल उखाड़े गए हैं. जो भी तथ्य जांच में आएंगे उसके अनुसार कारवाई (Teacher Assaulted Student) होगी.
Join As On : |