लोकल समाचार

Teacher Assaulted Student: अंग्रेजी नहीं आने पर टीचर ने बच्‍ची के उखाड़े बाल, शिकायत करने कलेक्‍टर के पास पंहुचे परिजन

Teacher Assaulted Student: अंग्रेजी नहीं आने पर टीचर ने बच्‍ची के उखाड़े बाल, शिकायत करने कलेक्‍टर के पास पंहुचे परिजन
Source – Social Media

Teacher Assaulted Student: आमला विकास खंड के ग्राम खेड़ली बाजार के सरकारी स्कूल की एक छात्रा की पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आया है. कक्षा चौथी की छात्रा को इंग्लिश ना आने के कारण टीचर ने बाल पकड़कर मासूम को जमकर (Teacher Assaulted Student) पीटा. जिससे उसके सिर में दर्द उठ गया है. छात्रा की मां की मौत हो चुकी है. उसका पिता मंगलवार को छात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसकी शिकायत डीपीसी से की गई है.

Source – Social Media

Teacher Assaulted Student: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़लीबाजार निवासी उमेश बामने ने कलेक्टर की जन सुनवाई में शिकायत की है कि उसकी बेटी चेतना शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ रही है. 15 दिसंबर को शिक्षिका पूर्णिमा साहू ने अंग्रेजी ना आने पर उसकी पिटाई (Teacher Assaulted Student) की और सिर के बाल खींचे. इससे उसके बाल ही उखड़ गए हैं. उसे सिर में बेहद दर्द हो रहा है. चेतना की मां का निधन हो गया है और वह अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहा है. शिक्षिका के द्वारा की गई पिटाई से वह बेहद डरी और सहमी हुई है.

Teacher Assaulted Student: अंग्रेजी नहीं आने पर टीचर ने बच्‍ची के उखाड़े बाल, शिकायत करने कलेक्‍टर के पास पंहुचे परिजन
Source – Social Media

शिक्षिका की शिकायत मिली है-Teacher Assaulted Student

डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत मिली है. जांच के लिए टीम बना दी गई है. जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. दो से तीन दिन में जांच कर ली जाएगी. बालिका को देखने पर यह तो स्पष्ट है कि उसके सिर के बाल उखाड़े गए हैं. जो भी तथ्य जांच में आएंगे उसके अनुसार कारवाई (Teacher Assaulted Student) होगी.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker