लोकल समाचार

Betul News : टोल प्लाजा पर जांच के दौरान कार में मिले 55 किलो चांदी के गहने, एफएसटी और पुलिस कर रही जांच

Betul News: During checking at toll plaza, 55 kg silver jewelery found in car, FST and police are investigating.

Betul News : टोल प्लाजा पर जांच के दौरान कार में मिले 55 किलो चांदी के गहने, एफएसटी और पुलिस कर रही जांच
Betul News : टोल प्लाजा पर जांच के दौरान कार में मिले 55 किलो चांदी के गहने, एफएसटी और पुलिस कर रही जांच

विजय सावरकर, मुलताई

Betul News: आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नागपुर नेशनल हाईवे पर स्थित खंबारा टोल प्लाजा पर पुलिस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही है। गुरुवार को दोपहर में जांच के दौरान नागपुर की ओर से आ रही एक कार में 55 किलो वजन के चांदी के गहने मिले। इतनी अधिक मात्रा में कार में चांदी के गहने मिलने पर पुलिस ने कार को रोक कर जांच प्रारंभ की है।

Betul News: एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाइवे पर स्थित खम्बारा टोल प्लाजा पर हाईवे से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। एफएसटी टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ मार्ग से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी।

Betul News : टोल प्लाजा पर जांच के दौरान कार में मिले 55 किलो चांदी के गहने, एफएसटी और पुलिस कर रही जांच
Betul News : टोल प्लाजा पर जांच के दौरान कार में मिले 55 किलो चांदी के गहने, एफएसटी और पुलिस कर रही जांच

पैकेटों में रखे थे गहने – Betul News 

उसी दौरान नागपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक RJ-45- CH-8757 की जांच की गई। कार में लगभग 55 किलो चांदी के गहने पेकिटो में पैक करके रखे हुए थे। पूछताछ के दौरान कार स्वामी ने अपना नाम महेंद्र सिंह पिता रामसिंह राजपूत 39 साल निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया। इतनी मात्रा में चांदी के गहने मिलने पर मामला संदिग्ध होने के चलते एफएसटी अधिकारी द्वारा कार में मिली चांदी के गहनो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker