WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |
Betul Samachar : बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने आलस्या पारदी , अंकित दीक्षित और दीपेंद्र हारोडे के एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश जारी किये है. जिन्हे तत्काल 48 घंटे में जिले की सीमा छोड़ने के निर्देश दिए गए है. उन्हें जिला बैतूल से लगे सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा नर्मदापुरम खंडवा हरदा की राजस्व सीमा से एक वर्ष तक प्रवेश ना करने एवं जिले में वापस ना लौटने के आदेश दिए है.