Betul Samachar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरूष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम चिचढ़ाना में 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के 6वें दिन स्वयंसेवकों ने दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए जनजारूकता अभियान चलाया। साथ ही स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। बौद्धिक परिचर्चा राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर आयोजित की गई।
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: पानी नहीं तो वोट नहीं, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने दी चेतावनी
परिचर्चा में डॉ.राकेश तिवारी, प्रो.अशोक दाबाड़े, डॉ.धमेन्द्र कुमार, प्रो.मनेष मानकर, डॉ.एकनाथ निरापुरे, रामराव सराटकर, डॉ.शिवदयाल साहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि जिस राष्ट्र का युवा जागरूक नहीं होता है वह राष्ट्र मृत प्राय: है और जिस राष्ट्र का युवा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत है उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है। डॉ.एकनाथ निरापुरे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। श्री सराटकर ने व्यक्तित्व विकास के संबंध में अपना उद्बोधन दिया। शाम के ग्राम संपर्क कर स्वयंसेवकों ने शासन की उज्जवला योजना, डिजीटल साक्षरता योजना के विषय में सर्वे किया। आज के दिवस में दलनायक बालकिशारे अमरूते के नेतृत्व में सतीश सलामें, शिवप्रकाश पंवार, कन्हैया अमरूते, सैय्यद इस्तियाक अली सहित सभी स्वयंसेवकों ने दिन भर परियोजना कार्य किए।
- Also Read: Betul News: उच्च जोखिम समुदाय लोगों के लिए लगाया शिविर, हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्न
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: जलप्रहरी नागर के जन्मदिन पर किया पौधरोपण