Betul Samachar:(बैतूल)। रेत खनन को लेकर शाहपुर और चोपना क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस महामंत्री विश्वास दीक्षित ऋषि ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है सत्ता पक्ष के लोग खनन के खेल में कूद पड़े है और उनके प्रभाव की वजह से असामाजिक तत्व भी रेत खनन को लेकर खुली गुंडागर्दी कर रहे है। उनका कहना है कि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक भी इस मुद्दे पर प्रशासन को अवगत करा चुके है। इसके बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
विश्वास दीक्षित ने यह मांग की है कि जिले में जो भी रेत खनन को लेकर बाहर से बैतूल में आए उनकी जानकारी थानों में दर्ज करवाई जाए, उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए। दीक्षित का कहना है कि ये सी एम के रिश्तेदार और किस भाजपा विधायक के लोगो के मध्य दौड़ी मालबर में टकराव होने की बात सामने आ रही है, उसमे विधिवत जांच की जाए और दोषियों पर कारवाई की जाए। उनका कहना है चोपना और शाहपुर थाने में ईमानदार थाना प्रभारियों की तत्काल भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भाजपा से भी पूछा कि कौन है सी एम का रिश्तेदार और कौन है विधायक इस पर भी विकास यात्रा में लोगो को बताने की हिम्मत दिखाए।
- Also Read: Betul Samachar: सशक्त सुरक्षा बैंकों को मिल रही सराहना, जिला औषधी विक्रेता कल्याण संघ ने भेंट किए 414 पैकेट सैनेटरी पैड
- Also Read: Betul Samachar: ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी